फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करना पड़ा महंगा, बिल्डर संजय अग्रवाल हुए गिरफ्तार, नागरिक एकता मंच ने की थी शिकायत

फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करना पड़ा महंगा, बिल्डर संजय अग्रवाल हुए गिरफ्तार, नागरिक एकता मंच ने की थी शिकायत

पंकज दुबे कोरिया

कोरिया जिले में नागरिक एकता मंच की शिकायत पर आज शहर के बिल्डर संजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471
फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत व दस्तावेजों के साथ कूटरचना करने के अपराध में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
आपको बता दे की वर्ष 2014 में ग्राम नगर निवेश कार्यालय के विकास अनुज्ञा हेतु प्रस्तुत दस्तावेज जिनमें नगर पालिका सम्बंधित फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर विकास अनुज्ञा प्राप्त किया गया था। जिसकी शिकायत नागरिक एकता मंच अध्यक्ष संजय जायसवाल ने की थी जिस पर जांच उपरांत आज बिल्डर संजय अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।
मामले कि शिकायत नागरिक एकता मंच द्वारा वर्ष 2017 में की गई थी। इस पूरे मामले को लेकर पक्ष विपक्ष के लोग धरने पर बैठे थे और यह वही मामला है जो तत्कालीन श्रम मंत्री भैया लाल राजवाड़े सहित मंच के लोग मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के जनदर्शन में भी शिकायत कर उच्यस्तरीय जांच की मांग की गई थी। कार्यवाही का आश्वासन मिला था अब कांग्रेस सरकार आने के बाद कार्रवाई हो रही है ।
आपको बता दें कि सिटी कोतवाली पुलिस बिल्डर संजय अग्रवाल के कोहिनूर बंगले में लगभग 4 घण्टे के मसक्कत के बाद अपने साथ लेकर कोतवाली थाने पहुची। कोतवाली प्रभारी विमलेश दुबे नें बताया कि बिल्डर अपने ऑफिस के बाथरूम में छुपे हुआ था । और ऑफिस के बाहर में ताला लगा हुआ था। जिसको खुलवाने में पुलिस को काफी समय लग गया। पुलिस ने स्थानीय चाभी बनवाने वाले को भी बुलवाया था पर उसके नकाम होने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ने की बात कहीं तब कहीं जाकर बिल्डर ने दरवाजा खोला और बाहर आए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
फिलहाल बिल्डर संजय अग्रवाल ने अपने ऊपर हुई कार्यवाही को राजनीतिक षड़यंत्र बताया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *