दिनांक/17/9/2020
जिला/ कोरिया
राजेश उपाध्याय
/खड़गवां ब्लॉक में करो ना मरीज की संख्या।
कोरिया जिले के खड़गवां विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के कुजुर से कोविड-19 संबंधित जब हमारे संवाददाता ने चर्चा की तो उन्होंने उन्होंने बताया कि खड़गवां विकासखंड में 2 सेंटरों को देखा जा रहा है।
वही चिरमिरी खडगवां के कोरोना संबंधित जांच खड़गवां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिरमिरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है। अभी तक कोरोना संक्रमण की जांच की संख्या 5209 कर चुके हैं। जिसमें 297 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। और 157 मरीज स्वस्थ हो चुके है। एवं अभी 143 मरीजो का ईलाज जारी हैं। अब शासन के नए गाइडलाइंस के अनुसार काम सिम्टम्स वाले मरीज को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है ।और उनके देख भाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मोनिटरिंग कर रही है। अगर लक्षण मरीजों में अधिक दिखने लगे तो उन्हें होम आइसोलेंड से हटाकर बैकुंठपुर हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया जाता है। कोरोना संक्रमित मरीज को 10 दिन तक ओम आइसलैंड में रखा जाता है। उसके पश्चात उन्हें 7 दिन के लिए घर में ही क्वॉरेंटाइन किया जाता है। विकास खड़गवां चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के लक्षण लगातार सर्दी होना खांसी होना उल्टी होना बुखार होना यह सब कोविड-19 संक्रमण के लक्षण नजर आते हैं। अगर किसी को यह लक्षण दिखे तो तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में जाकर इसकी जांच कराएं। चिकित्सक द्वारा दी गई सलाह का पालन करें।