एनएचएम व एड्स नियंत्रण कार्यक्रम संविदा स्वास्थ्य कर्मियो द्वारा हडताल के प्रथम दिवस पर विरगति प्राप्त कोरोना वारियर्स को मोमबत्ती ज़लाकर श्रध्दांजलि दिया गया…

रिपोटर मोहन पटेल बेमेतरा

छ.ग. प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के आव्हान पर जिले के समस्त जिला स्वास्थ्य संस्था अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर मे कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारी डाॅक्टर, नर्स, अपनी एक सूत्रीय मांग छ.ग. राज्य के 13000 स्वास्थ्य कर्मियों के नियमितिकरण को लेकर हड़ताल के प्रथम दिवस विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हड़ताल पर ,वही समस्त विकासखंड मुख्यालय एव जिला मुख्यालय मे शांतिपूर्ण ढंग से कोविड-19 के गाइडलाईन का पालल करते हुए मास्क, सेनेटाईजर, एवं सोसल डिस्टेंशिंग का पालन किया गया है , हडताल छ.ग. प्रदेश एन.एच.एम. कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्षो एवं जिला अध्यक्ष की देखरेख मे प्रारंभ किया गया संघ के जिला अध्यक्ष पुरन दास एवं उपाध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि हड़ताल के प्रथम दिवस कोविड-19 के गाइडलाईन का पालन करते हुए विरगति प्राप्त कोरोना वारियर्स को मोमबत्ती जलाकर श्रध्दांजलि दिए एवं 02 मिनट का मौन धारण किए, संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगो को पुरा नही करती तब तक हम हड़ताल पर ही रहेंगे, सरकार हमे कितना भी डराने धमकाने की कोशिस करे हम हडताल तोडने वाले नही हैं…

जिले  के  समस्त संविदा अधिकारी/कर्मचारी के हड़ताल मे जाने से जिले  मे स्वास्थ्य सेवाएॅ         चरमरा गई है , अगर इनके द्वारा हड़ताल समाप्त नही किया जाता तो आने वाले दिनो मे जिले मे स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति खराब हो सकती हैं....
ज्ञात हो कि अभी तक हड़ताल हेतु अनुमति व स्थान शासन द्वारा नही दिया गया है जिसके कारण अपनी सुविधा अनुसार जिले के कर्मचारी कोविड-19 गाइडलाईन का पालन करते हुए हडताल कर रहे हैं..
इधर कलेक्टर द्वारा समस्त कर्मचारियों को हड़ताल मे नही जाने कि हिदायत दि गई है साथ ही हडताल मे जाने पे दण्डात्मक कार्यवाही कर सेवा से पृथक करने का पत्र जारी किया गया है फिर भी संविदा कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर हडताल मे अडिग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *