रायपुर,,,, पियुष मिश्रा,,,,प्रकृति की ओर सोसाइटी एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित 17 से 19 जून तक चलने वाले तीन दिवसीय आम महोत्सव की आज से शुरुआत हो गई इसका उद्घाटन छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने किया उन्होंने आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए सुंदर आयोजन की तारीफ की और उसकी आवश्यकता प्रतिपादित की। मंच पर उद्यानिकी विभाग के संयुक्त संचालक श्री भूपेंद्र पांडे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के डॉ विवेक त्रिपाठी डॉक्टर प्रभाकर सिंह जिंदल स्टील पावर लिमिटेड के प्रदीप टंडन कांग्रेसी वरिष्ठ नेता श्री राजेंद्र तिवारी छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष सुनील डोंगर सचिव तेजिंदर सिंह प्रकृति को सोसाइटी के अध्यक्ष दलजीत बग्गा और सचिव मोहन वर्ल्यानी कोषाध्यक्ष जयेश पिथालिया उपस्थित थे।
मालूम हो कि राजधानी के जोरा स्थित पंजाब केसरी भवन में तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है दोपहर 3:00 से 10:00 बजे चलने वाली कार्यक्रम में निशुल्क इंट्री है जिसमें लोगों को 200 आम प्रजातियों के आम देखने को मिलेंगे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र अहमदाबाद, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा के आम नजर आएंगे 18 जून को गुजराती थीम पर कार्यक्रम होगा जिसमें लगभग 1500 से मंडप सजाया जाएगा गुजराती पकवान बनाए जाएंगे 19 तारीख को सिंधी पकवान के साथ-साथ सिंधी कल्चर को भी जानने का मौका मिलेगा।