गुड्डू यादव@मुंगेली समर्थन फॉर डेवलपमेंट संस्था के द्वारा मुंगेली जिले के दशरंगपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डी.पी.एम. गिरीश कुर्रे,डी.आई.ओ. डॉ कमलेश खैरवार, डॉक्टर अखिलेश बंजारे, मेघना साहू , पुष्पा साहू , श्यामा साहू, रश्मि साहू, महेन्द कश्यप , आर्य सेना पर्यवेक्षक ,नीलम गर्ग ,लीला कुर्रे एवं समर्थन के साथी जिला समन्वयक. शिव कुमार साहू मुंगेली ब्लॉक के फसलेटट मनीष कापले एवं लोरमी ब्लाक से सूर्यमणि आदि की उपस्थिति में गिरीश कुर्रे के द्वारा लोगों को विश्व टीकाकरण के बारे में सभी स्वास्थ्य कर्मी को एवं कर्मचारियों को इसे कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया आज समाज में बहुत से लोग अपने बच्चों को टीकाकरण के लिए नहीं ले जाते हैं गिरीश कुर्रे ने लोगों को बताया एवं कर्मचारियों को किस प्रकार से जागरूक करना है इस पर चर्चा इस विषय पर भी चर्चा किया गया D.I.O. के द्वारा सभी कर्मचारियों का सम्मान बनाए रखने के लिए एक प्रकार से 24 से 30 अप्रैल एक सप्ताह कार्यक्रम चलता है इस पर विशेष क्यों बनाया गया है इसे आवश्यकता क्यों हुआ इस पर अपने कर्मचारी अधिकारी को और अधिक कार्य किया जावे |डॉक्टर अखिलेश बंजारे द्वारा टीकाकरण को बहुत ही बारकी एवं जमीनी स्तर पर ले जाते हुए कहीं पर भी किसी भी समुदाय में टीकाकरण से वंचित समुदाय को अपने तक जोड़ें ताकि कोई भी बच्चे किसी भी स्थिति में टीकाकरण से वंचित ना हो तथा पलायन करने वाले माता-पिता को अपने बच्चों के प्रति जागरूक होकर टीकाकरण लगवा कर या कहीं भी अपने जीवन यापन की स्थिति में है तो अपने जच्चा-बच्चा कार्ड को ले जाकर उस स्थान पर टीका लगवा सकते हैं जिससे हमारे बच्चों को आसानी पूर्वक लगाया जा सकता है इस प्रकार श्रीमान मेघनाथ साहू द्वारा अपने जीवन की कार्यकाल की कार्यशैली को बहुत ही सराहनीयपूर्वक एवं पुराने समय में टीका नहीं लगने से बच्चों में कौन-कौन से बीमारी से ग्रसित होना पड़ता था इस पर उन्हें प्रकाश डालते हुए बहुत ही सराहनीय पूर्वक लोगों को समझाया एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए एक-एक गतिविधि पर लोगों से चर्चा एवं प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को एक सराहनीय कदम बताया गया जो कि आज हमारे समाज में समर्थन फॉर डेवलपमेंट द्वारा समुदाय को बहुत ही जागरूकता के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के द्वारा लोगों को मुफ्त में दवाई, बीपी , शुगर ,जांच एवं अन्य प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिससे लोग हाट बाजार के दिन अपने ही गांव के बाजार हाट में पहुंचकर लाभ उठा सकते हैं समर्थन फॉर डेवलपमेंट द्वारा चुने हुए गांव में घर- घर जाकर हमारे सभी वालंटियरओं द्वारा उन्हें जागरूक करते हुए टीकाकरण को एक विशेष पैगाम पर ले जाने का काम कर रहे हैं ताकि आर.आई.सेक्शन में होने वाली टीकाकरण एवं डीवलिस्ट को ध्यान में रखते हुए बच्चे को वहां तक पहुंचाया जा सकता है इस प्रकार से समर्थन संस्था द्वारा एक विशेष सराहनीय कार्य मुंगेली जिले में किया जा रहा है