भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंचायत स्तर तक पहुंचाने का काम LDM के द्वारा…

पियुष मिश्रा,,,,,,मुंगेली विधानसभा के ब्लॉक कमेटी जरहागांव का मासिक बैठक एवं एल डी एम के तहत BCT टीम का बैठक मुंगेली विधानसभा LDM समन्वयक पूनम पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति में समरसता भवन जरहागांव में संपन्न हुआ,बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष रामचन्द्र साहू एवं ब्लॉक के पदाधिकारी एवं BCT टीम के सदस्य उपस्थित रहे ।बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक संगठन को मजबूत करने एवं लीडर शिप डेवलपमेंट मिशन के संबंध में विशेष रूप से चर्चा किया गया , बैठक में AICC के SC डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश लिलोटिया जी की धर्मपत्नी श्रीमती मधु राजेश लिलोटिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ,उनका आकस्मिक निधन 12 अप्रैल को हो गया था ,जिसका आज बैठक में उपस्थित कांग्रेस जनों ने उनकी छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दिए ,इसके पश्चात ब्लॉक जरहागांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गुद्दूकापा में जाकर पूनम पाण्डेय ने समाज प्रमुखों, वरिष्ठ जनों, युवाओं, महिलाओं से भेट मुलाकात किए और भूपेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आम जनों से चर्चा की और मां महामाया प्रांगण में बैठक कर छत्तीसगढ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्राम पंचायत में दौरा भी किया , ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत मजबूती प्रदान की जा सके और फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बन सके,पूनम पाण्डेय के साथ ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू,प्रदेश समन्वयक अ. जा विभाग हीरा सायशेरा एवं ब्लॉक के सारे पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *