रायपुर। मौसम इस वर्ष अपने मिजाज बदलने से रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जनवरी माह में किसानों की मुश्किलों को बढ़ा चुका व फरवरी में अब तक लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर चुका मौसम एक बार फिर पाला बदलने को तैयार है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर की मानें तो शुक्रवार रात से सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी होगी। शनिवार को सरगुजा व बिलासपुर दोनों संभागों के कुछ इलाकों में बारिश होगी।
इसके साथ ही कवर्धा व बेमेतरा जिले में भी कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है। शनिवार को दुर्ग व रायपुर में भी कहीं-कहीं पानी गिर सकता है। लेकिन दुर्ग व रायपुर में 23 व 24 फरवरी को पानी गिरने के ज्यादा आसार हैं।
गिरेगा पारा : मौसम केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, बारिश होने से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। रात की तुलना में दिन के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है।
धान उपार्जन केंद्रों में भी मुसीबत बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं क्योंकि लाखों टन धान खुले में रखा हुआ है ऐसे में केंद्रों के कर्मचारियों को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग के द्वारा व्यक्त की गई है